PBKS vs DC: पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी धड़कनें, स्टार बॉलर हुआ बुरी तरह से चोटिल; मैदान से ले जाना पड़ा बाहर

आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना पंजाब के किंग्स के साथ हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं। गेंद से भी दिल्ली की शुरुआत शानदार हुई है और शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि, पारी के छठे ओवर में बीच मैदान से दिल्लीवालों के लिए बुरी खबर सामने आई है।

दिल्ली टीम की अटकी सांसें

दरअसल, शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को मैच में पहली सफलता दिलाने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। ईशांत को यह चोट फील्डिंग के दौरान लगी है। ईशांत बाउंड्री लाइन पर गेंद को रोकने के बाद उठ रहे थे, तभी उनका पैर बुरी तरह से मुड़ गया।

ईशांत काफी दर्द में नजर आए और वह जमीन पर ही लेट गए। दिल्ली के फास्ट बॉलर को सपोर्ट के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। ईशांत अगर आने वाले मैचों में फिट नहीं होते हैं, तो यह दिल्ली के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *